दिल्ली में कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना से हुई मौत के 14 नए मामले सामने आए हैं.

लगातार चौथे दिन दिल्ली में कोरोना संक्रमण के आंकड़े ने रिकॉर्ड तोड़ा है. जिन चार दिनों से लगातार मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, उनकी बात करें, तो 19 मई को 500 नए मामले सामने आए थे, जो उस समय की सबसे बड़ी संख्या थी. उसके बाद 20 मई को 534 और 21 मई को 571 केस सामने आए लेकिन 22 मई को इसमें बड़ा उछाल देखने को मिला है और बीते 24 घण्टे में 660 मामले दमन आए हैं, जो किसी भी एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.

24 घण्टे में 14 मौत के मामले

दिल्ली में कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना से हुई मौत के 14 नए मामले सामने आए हैं. लेकिन ये मामले बीते 24 घण्टे में हुई मौत के नहीं हैं. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन की मानें, तो कल दिल्ली में कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई. ये वो मामले हैं, जिनमें मरीज की मौत पहले ही हो चुकी थी, लेकिन डेथ समरी बीते 24 घंटे में सामने आई है. इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े को 208 पर पहुंचा दिया है.

दिल्ली में कोरोना के 6214 एक्टिव केस

दिल्ली में मरीज लगातार कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घंटे में ही दिल्ली में 330 मरीज ठीक हुए हैं और इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 5897 पर पहुंच चुकी है. दिल्ली में कोरोना से अब तक जितने लोगों की मौत हुई है और अब तक जितने लोग ठीक हुए हैं, उनको हटा दें, तो राजधानी दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 6214 है. दिल्ली में कोरोना के इन एक्टिव मरीजों में से 169 अभी आईसीयू में हैं और 27 वेंटिलेटर पर.

अब तक 92 इलाके कंटेन

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 5870 सैम्पल टेस्ट हुए हैं और इस संख्या के साथ ही दिल्ली में अब तक हुए सैम्पल टेस्ट का आंकड़ा 1,60,255 पर पहुंच गया है. दिल्ली में आज कंटेंमेंट जोन्स को लेकर एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, अभी तक कम हो रही कंटेंमेंट जोन्स की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है. बीते 24 घण्टे में 13 नए इलाके कोरोना के हॉट स्पॉट बने हैं और इसके साथ ही दिल्ली में कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 92 पर पहुंच गई है. हालांकि बीते 24 घण्टे में एक कंटेंमेंट जोन को डी-कंटेन भी किया गया है.

Comments