सोमवार यानि 25 मई से शुरू होने वाले घरेलू विमान सेवाओं को लेकर सबसे बड़ा सवाल चर्चा में यह है कि क्या यात्रियों को क्वारंटाइन किया जाएगा?

सोमवार यानि 25 मई से शुरू होने वाले घरेलू विमान सेवाओं को लेकर सबसे बड़ा सवाल चर्चा में यह है कि क्या यात्रियों को क्वारंटाइन किया जाएगा?

इस सवाल पर नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा है कि जिन यात्रियों में कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं और आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन स्टेटस है, उन्हें क्वारंटाइन में भेजे जाने की जरूरत नहीं है।

हरदीप सिंह पुरी ने फेसबुक पर लाइव सेशन में कहा, ”हम साफ कर चुके हैं कि यदि किसी के पास आरोग्य सेतु ऐप है और इसका स्टेटस ग्रीन है तो यह पासपोर्ट की तरह है। कोई व्यक्ति क्यों क्वारंटाइन चाहेगा।” पुरी ने कहा कि मंत्रालय की ओर से जारी विस्तृत गाइडलाइंस जारी की गई है। 


फ्लाइट में खाने-पिने के सामानों की उपलब्धता पर नागरिक विमानन मंत्री ने कहा कि वह इसकी कोई तारीख अभी नहीं बता सकते हैं। उन्होंने कहा, ”यदि आप खाने की इजाजत देंगे तो कैटरिंग को शामिल करना पड़ेगा, खाना सर्व करते हुए समस्या हो सकती है। अभी हमने 40 मिनट से तीन घंटे तक की फ्लाइट शुरू की है। पहले घर पर खाना खा लीजिए और फिर आइए। लेकिन पानी सर्व किया जाएगा।”


हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हम अगस्त से पहले ठीक-ठाक संख्या में अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों को शुरू करने की कोशिश करेंगे। वंदे भारत मिशन के तहत 25 दिनों के दौरान विशेष विमानों के जरिए करीब 50,000 नागरिकों को वापस ला पाएंगे।

Comments