राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ा है. बीते 24 घण्टे में  कोरोना संक्रमण के 1106 नए मामले सामने आए हैं.

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ा है. बीते 24 घण्टे में  कोरोना संक्रमण के 1106 नए मामले सामने आए हैं. जो किसी भी एक दिन में सामने आने वाली अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17386 हो गई है. आपको बता दें कि बीते दिन ही दिल्ली में संक्रमण के 1024 नए मामले सामने आए थे.

करीब 400 की मौत

दिल्ली में कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े में भी लगातार तेज गति से बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 13 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं बीते 34 दिनों में हुई मौत के 69 मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों के साथ अब दिल्ली में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 398 हो गई है. इससे इतर, दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते 24 घंटे में दिल्ली 351 मरीज ठीक हुए हैं.

102 कंटेंमेंट जोन

इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7846 हो गई है. दिल्ली में सिर्फ कोरोना संक्रमण के आंकड़े ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ रहे, आज सामने आई कंटेंमेंट जोन्स की संख्या ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया है. दिल्ली में कोरोना के हॉट स्पॉट्स की संख्या पहली बार 100 को पार कर चुकी है. अभी दिल्ली में 102 कंटेंमेंट जोन हैं. कुल 152 हुई संख्या में से 50 कंटेंमेंट जोन डी-कंटेन किए जा चुके हैं.

Comments