200 बेड की क्षमता वाले दीपचंद बन्धु अस्पताल और 200 बेड वाले सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल भी अब 2 जून से कोरोना का इलाज करेंगे. इसके अलावा, दिल्ली सरकार पांच बड़े होटलों को भी कोरोना के इलाज के लिए चुना है.

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है. बीते 24 घण्टे में ही कोरोना संक्रमण के 1106 नए मामले सामने आए हैं, वहीं संक्रमितों की कुल संख्या 17386 पर पहुंच गई है. लगातार बढ़ती संक्रमितों की इस संख्या से अब अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने दो और अस्पतालों में कोरोना का इलाज करने का निर्णय लिया है, वहीं इसके लिए पांच बड़े होटल भी चुने गए हैं.

दो और कोरोना अस्पताल

दिल्ली में पहले से ही केंद्र सरकार के 4 अस्पताल, दिल्ली सरकार के 2 अस्पताल और 10 प्राइवेट अस्पताल सहित कुल 16 अस्पताल कोरोना का इलाज कर रहे हैं. लेकिन अब इनमें दिल्ली सरकार ने अपने दो और अस्पतालों को शामिल किया है. 200 बेड की क्षमता वाले दीपचंद बन्धु अस्पताल और 200 बेड वाले सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल भी अब 2 जून से कोरोना का इलाज करेंगे. इसके अलावा, दिल्ली सरकार पांच बड़े होटलों को भी कोरोना के इलाज के लिए चुना है.

पांच होटलों में भी इलाज

प्राइवेट अस्पतालों में बेड की उपलब्धता बढ़ाने के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने इन पांच बड़े होटलों में भी इलाज की सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया है. इन सभी होटलों को अलग अलग अस्पतालों के साथ अटैच किया जाएगा. यानी ये होटल एक तरह से उस प्राइवेट अस्पताल का हिस्सा होंगे. इनमें से होटल क्राउन प्लाजा, ओखला फेस-1 को बत्रा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के साथ जोड़ा गया है.

अस्पतालों के साथ जुड़ेंगे होटल

होटल सूर्या, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी अब इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल का हिस्सा होगा. होटल सिद्धार्थ, राजेंद्र प्लेस, डॉ. बीएल कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल के साथ जुड़ेगा. होटल जीवितेश, पूसा रोड को सर गंगा राम सिटी हॉस्पिटल के साथ जोड़ा गया है. वहीं, होटल शेरेटन, साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर अब मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत का हिस्सा.

प्रतिदिन 5000 तक का भुगतान

दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार, इन होटलों में रहकर इलाज कराने वालों को अतिरिक भुगतान देना होगा. इनमें से पांच सितारा होटल के लिए अधिकतम किराया 5000 रुपए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन हैं. जबकि चार और तीन सितारा होटल के लिए 4000 रुपए तक प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दिन के हिसाब से भुगतान करना होगा. हालांकि इन होटलों में कोरोना के साधारण मरीज ही रहेंगे. मरीज की हालत गम्भीर होने पर उन्हें मूल अस्पताल में एडमिट किया जाएगा.

Comments