लगातार चौथे दिन राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने रिकॉर्ड तोड़ा है. बीते 24 घण्टे में कोरोना के 1295 नए मामले सामने आए हैं, जो किसी भी एक दिन में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. यह लगातार चौथा दिन है, जब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार पार कर गई है. इससे पहले लगातार तीन दिन क्रमशः 1024, 1106 और 1163 मामले सामने आए थे. आज की इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या को 19844 पर पहुंचा दिया है.
अब तक 473 की मौत
संक्रमितों की संख्या के साथ दिल्ली में कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, वहीं 44 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें मरीज की मौत पहले ही हो चुकी थी, लेकिन डेथ समरी बीते 24 घंटे में सामने आई है. इसप्रकार बीते 24 घण्टे में ही कोरोना से मौत के 57 मामले रिकॉर्ड हुए हैं. इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े को 473 पर पहुंचा दिया है.
10893 एक्टिव केस
दिल्ली में मरीज लगातार कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घंटे में ही दिल्ली में 416 मरीज ठीक हुए हैं और इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 8478 पर पहुंच चुकी है. दिल्ली में कोरोना से अब तक जितने लोगों की मौत हुई है और अब तक जितने लोग ठीक हुए हैं, उनको हटा दें, तो राजधानी दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 10893 है. दिल्ली में कोरोना के इन एक्टिव मरीजों में से 208 अभी आईसीयू में हैं और 43 वेंटिलेटर पर हैं.
दो लाख से ज्यादा टेस्ट
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 6045 सैम्पल टेस्ट हुए हैं और इस संख्या के साथ ही दिल्ली में अब तक हुए सैम्पल टेस्ट का आंकड़ा 2,12,784 पर पहुंच गया है. संक्रमितों की संख्या के साथ साथ दिल्ली में लगातार कंटेंमेंट जोन की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. बीते दिन 100 पार हुई कंटेंमेंट जोन्स की संख्या अब 122 तक पहुंच चुकी है. सबसे ज्यादा कंटेंमेंट जोन उत्तरी दिल्ली में हैं. यहां कोरोना के 24 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं.
Comments