दिल्ली सरकार ने दिल्ली के ऐसे आठ विभिन्न कोरोना टेस्टिंग लैब्स को नोटिस जारी किया है.

कोरोना टेस्ट को लेकर केंद्र सरकार और आईसीएमआर की विस्तृत गाइडलाइंस हैं. हर टेस्टिंग लैब्स को इन्हें फॉलो करते हुए टेस्ट करना होता है. इनमें सबसे महत्वपूर्ण होता है, टेस्ट के कम से कम 24 घण्टे और ज्यादा से ज्यादा 48 घण्टे के भीतर रिपोर्ट देना. लेकिन दिल्ली के कई टेस्टिंग लैब्स पर आरोप है कि वे इन गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे.

दिल्ली सरकार ने दिल्ली के ऐसे आठ विभिन्न कोरोना टेस्टिंग लैब्स को नोटिस जारी किया है. गौर करने वाली बात यह है कि जिन लैब्स को दिल्ली सरकार में नोटिस भेजकर जवाब मांगा है, उनमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का लैब एनसीडीसी भी शामिल है. दिल्ली सरकार ने कहा है कि ये अभी लैब आईसीएमआर के टेस्टिंग प्रोटोकॉल कोफॉलो नहीं कर रहे हैं.

इस मुद्दे पर गुरुवार को मीडिया से बातचीत में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ये कुछ लैब्स हैं, जो कई प्रोटोकॉल का तो उल्लंघन कर ही रहे हैं, जांच रिपोर्ट देने में भी लगातार देरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो रिपोर्ट 24-48 घण्टे में आ जानी चाहिए उसमें 5-6 दिन तक का समय ये ले ले रहे हैं और बिना रिपोर्ट के अस्पताल मरीज को भर्ती नहीं कर सकते. इसलिए इन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है.

Comments