ऐसे 68 प्राइवेट अस्पतालों है जिनमे यह नियुक्ति दिन और रात दोनो वक़्त रहेगी।

प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना मरीजो को एडमिट करने का फैसला सरकारी मेडिकल प्रोफेशनल लेंगे | दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालो पर शिकंजा कसते हुये अब दिल्ली सरकार ने सरकारी मेडिकल प्रोफेशनल तैनात करने का फैसला किया है। ये सीनियर नर्सिंग ऑफिसर दिल्ली सरकार के अस्पतालों से होंगे। ऐसे 68 प्राइवेट अस्पतालों है जिनमे यह नियुक्ति दिन और रात दोनो वक़्त रहेगी।

प्राइवेट अस्पतालों को यह भी  निर्देश दिए गए हैं कि वे  हेल्प डेस्क या रिसेप्शन पर एक फॉर्म ने  में उन कोरोना मरीज़ की सारी जानकारी भरेंगे जो एडमिट होने आये। उसी जानकारी के आधार पर और प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सीनियर नर्सिंग ऑफिसर यह तय करेंगे कि उस व्यक्ति को एडमिट किया जाना चाहिए या नहीं। सीनियर नर्सिंग ऑफिसर कोरोना टेस्ट स्टेटस, लक्षण, गंभीर बीमारी, ऑक्सीजन मात्रा, सांस लेने की रफ़्तार आदि देखकर एडमिशन का फैसला लेंगे।

दिल्ली में प्राइवेट अस्पतालों पर यह आरोप लग रहे थे कि वे कोरोना मरीजों को एडमिट करने, इलाज देने, टेस्टिंग करने और डिस्चार्ज करने में मनमानी कर रहे हैं और सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे। साथ हीं असिम्प्टोमैटिक और माइल्ड सिम्पटम वाले  मरीजों को भी एडमिट कर रहे है जो कि प्रोटोकॉल के खिलाफ है।

Comments