बीते 24 घण्टे में कोरोना के 2224 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या को 41,182 पर पहुंचा दिया है.

राजधानी दिल्ली में कोरोना में फिर से रिकॉर्ड तोड़ा है और लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दो हज़ार के पार पहुंच गया है. बीते 24 घण्टे में कोरोना के 2224 नए मामले सामने आए हैं. यह किसी भी एक दिन में सामने आई संक्रमितों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है और इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या को 41,182 पर पहुंचा दिया है.

अब तक 1327 की मौत

कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घण्टे में ही दिल्ली में 56 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है और इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े को 1327 पर पहुंचा दिया है. हालांकि संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी और इसके कारण हो रही मौत से इतर, लगातार लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं.

24 घण्टे में 878 ठीक हुए

पिछले 24 घण्टे में ही कोरोना से 878 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल मिलाकर यह संख्या 15,823 हो गई है. आपको बता दें कि कल यह संख्या 1547 थी, जो एक दिन में ठीक होने वालों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली में कोरोना से अब तक जितने लोगों की मौत हुई है और अब तक जितने लोग ठीक हुए हैं, उनको हटा दें, तो राजधानी दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 24032 है.

24 घण्टे में 7,353 टेस्ट

दिल्ली में कोरोना के इन एक्टिव मरीजों में से 695 अभी आईसीयू में हैं, वहीं 182 वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 7,353 सैम्पल टेस्ट हुए हैं और इस संख्या के साथ ही दिल्ली में अब तक हुए सैम्पल टेस्ट का आंकड़ा 2,90,592 हो चुका है. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना की गम्भीरता को देखते हुए रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने दो महत्वपूर्ण बैठकें की.

गृह मंत्री के साथ बैठक

पहली बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ हुई, वहीं दूसरी बैठक में उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा तीनों निगमों के मेयर और कमिश्नर भी मौजूद रहे. इन दोनों बैठकों में कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए और केंद्र सरकार ने दिल्ली की राज्य सरकार को कोरोना से लड़ाई में पूरी तरह से सहयोग देने की बात कही. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी इस बैठक को सफल बताया. देखने वाली बात होगी कि इसका क्या कुछ प्रभाव पड़ता है.

Comments