पिछले लगातार तीन दिनों से दिल्ली में हर दिन दो हजार का आंकड़ा पार कर रहे कोरोना की रफ्तार पर आज कुछ ब्रेक लगा है.

पिछले लगातार तीन दिनों से दिल्ली में हर दिन दो हजार का आंकड़ा पार कर रहे कोरोना की रफ्तार पर आज कुछ ब्रेक लगा है. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले दिल्ली में बीते 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के 1647 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या को 42,829 पर पहुंचा दिया है.

अब तक 1400 की मौत

कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घण्टे में ही दिल्ली में 73 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. यह किसी भी एक दिन में मरने वालों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. आज की इस रिकॉर्ड बढ़ोतरी ने दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े को 1400 पर पहुंचा दिया है. हालांकि संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी और इसके कारण हो रही मौत से इतर, लगातार लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं.

24 घण्टे में 604 ठीक हुए

पिछले 24 घण्टे में ही कोरोना से 604 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल मिलाकर यह संख्या 16,427 हो गई है. हालांकि बीते दो दिनों से ठीक होने वालों की संख्या में कमी दिख रही है. दिल्ली में कोरोना से अब तक जितने लोगों की मौत हुई है और अब तक जितने लोग ठीक हुए हैं, उनको हटा दें, तो राजधानी दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 25,002 है.

24 घण्टे में 6105 टेस्ट

दिल्ली में कोरोना के इन एक्टिव मरीजों में से 794 अभी आईसीयू में हैं, वहीं 197 वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 6,105 सैम्पल टेस्ट हुए हैं और इस संख्या के साथ ही दिल्ली में अब तक हुए सैम्पल टेस्ट का आंकड़ा 2,96,697 हो चुका है. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना की गम्भीरता को देखते हुए सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली से जुड़े सभी महत्वपूर्ण दलों के साथ बैठक की है.

Comments