दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार को हुए टेस्ट में नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद बुधवार सुबह उनका दोबारा टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दरअसल सोमवार रात सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद वे राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती हुए थे. अस्पताल में उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. मंगलवार सुबह उन्हें तेज बुखार भी था. बुखार और सांस लेने में तकलीफ, कोरोना के लक्षण हैं, इसलिए मंगलवार को उनका टेस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. लेकिन लक्षण बने रहे, इसलिए डॉक्टर्स ने दोबारा टेस्ट का फैसला किया.

टेस्टिंग की विश्वसनीयता पर सवाल

दो अलग-अलग टेस्ट में दो अलग-अलग रिपोर्ट आने के बाद अब टेस्टिंग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. एक बार टेस्ट कराने और रिपोर्ट पाने के बाद ज्यादातर मामलों में दोबारा टेस्ट नहीं होता. इन दिनों कोरोना के लक्षण वाली बीमारियों से जूझ रहे कई लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है. ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि जब स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट दोबारा जांच में पॉजिटिव आ सकती है, तो फिर बाकियों के साथ भी ऐसा हो सकता है. अब यह आशंका खड़ी हो गई है कि क्या पता ऐसी गलती कितने मामलों में हुई हो और कितने लोग नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आराम से घूम फिर रहे हों और दूसरों को संक्रमित कर रहे हों.

प्रधानमंत्री कार्यालय तक घेरे में!

कोरोना संक्रमित हो चुके स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 14 जून को केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए थे. इस बैठक के लिए सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल एक ही गाड़ी से निकले थे. वहां बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और केंद्र व दिल्ली के कई अधिकारी भी शामिल हुए थे. उस बैठक के बाद इनमें से सभी लोग कई अन्य जगहों का दौरा कर चुके हैं या कई अन्य मीटिंग्स में शामिल हो चुके हैं.

ये सब होंगे क्वारन्टीन!

गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक कर चुके हैं, इसके अलावा वे सत्येंद्र जैन वाली मीटिंग के बाद दिल्ली को लेकर दो अन्य बैठकें कर चुके हैं और एलएनजेपी अस्पताल का दौरा भी कर चुके हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल भी मंगलवार को आइसोलेशन सेंटर बनाए जा रहे एक होटल का निरीक्षण करने गए थे, वहीं मनीष सिसोदिया बुधवार को शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन आइसोलेशन कोच का जायजा लेने पहुंचे थे. उपराज्यपाल अनिल बैजल भी इस बीच एक निर्माणाधीन आइसोलेशन सेंटर का जायजा लेने जा चुके हैं. सत्येंद्र जैन के पॉजिटिव आने के बाद इन सभी को क्वारन्टीन होना पड़ सकता है.

Comments