बड़े स्तर पर कम समय और कम लागत में कोरोना टेस्ट करके जल्द से जल्द रिपोर्ट लाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की शुरुआत की है. आईसीएमआर और एम्स की तरफ से इस टेस्ट को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद दिल्ली सरकार को केंद्र ने 50 हज़ार टेस्टिंग किट मुहैया कराए थे, जिसके जरिए आज से टेस्टिंग की शुरुआत हुई.

आरटीपीसीआर टेस्ट 4500 में

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसे लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि आज से दिल्ली में रैपिड ऐंटिजेन टेस्टिंग शुरू हुई जिसके नतीजे 15 मिनट में आ जाते हैं. इसके अलावा उन्होंने आरटीपीसीआर के जरिए किए जाने वाले टेस्ट का खर्च कम करने के सरकार के फैसले को लेकर भी जानकारी दी थी. केजरीवाल ने लिखा था कि दिल्ली में टेस्टिंग के रेट घटाकर 2400 रुपए किए गए हैं.

15 से 30 मिनट में रिपोर्ट

आपको बता दें पहले टेस्टिंग का खर्च 4500 रुपए था. हालांकि रैपिड एंटीजन टेस्टिंग का खर्च इससे 10 गुना कम है. इसके जरिए मात्र 450 रुपए में टेस्ट कराकर 15 मिनट से आधे घण्टे के भीतर जाना जा सकता है कि रिपोर्ट पॉजिटिव है या नेगेटिव. इसके जरिए टेस्टिंग में सैम्पल को लैब में ले जाने की जरूरत नहीं है. आज शुरुआती दिन 7 हज़ार से ज्यादा टेस्ट हुए.

193 केंद्रों पर टेस्टिंग

आज पूरी दिल्ली में हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि आज दिल्ली में 193 केंद्रों पर रैपिड ऐंटिजेन टेस्टिंग हुई. इसमें कुल 7040 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें से 456 लोग पॉजिटिव पाए गए. शुरुआती चरण में उन लोगों की जांच की जा रही है, जिनके घर कंटेंमेंट जोन में आ रहे हैं.

डीडीएमए की बैठक

उपराज्यपाल अनिल बैजल के नेतृत्व में आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई थी. इस बैठक में टेस्टिंग को लेकर इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, वहीं यह फैसला भी हुआ कि जो लोग कोरोना को मात देकर आएंगे, ऐसे कोरोना वॉरियर्स को सर्टिफिकेट दिया जाएगा. सर्टिफिकेट पाने वालों में वे लोग भी शामिल होंगे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आएगी. आज की मीटिंग में इन दो अलग अलग तरह के सर्टिफिकेट के प्रारूप पर भी मुहर लग गई.

Comments