शाम होते-होते आयुष मंत्रालय के तरफ से इस दवा के बारे में जानकारी मांगते हुए तत्काल इसके विज्ञापन पर रोक लगा दिया गया |

नयी दिल्ली: मंगलवार को योग गुरु रामदेव ने कोरोना वायरस के दवा को खोजने का दावा करते हुए अपने कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के तरफ से कोरोना के इलाज में शत-प्रतिशत कारगर कोरोनिल नामक दवा को बाजार में लंच किया |

योग गुरु रामदेव ने दावा किया कि यह दवा कोरोना के इलाज में शत-प्रतिशत कारगर है | जिसके तुरंत बाद मीडिया में खबर फ़ैल गयी और चारो तरफ इस दवा का विज्ञापन चलने लगा |

शाम होते-होते आयुष मंत्रालय के तरफ से इस दवा के बारे में जानकारी मांगते हुए तत्काल इसके विज्ञापन पर रोक लगा दिया गया | मंत्रालय ने कहा कि इस दावे के तथ्य और बताया जा रहे वैज्ञानिक अध्ययन के ब्योरे के बारे में उसे जानकारी नहीं है।

मंत्रालय के तरफ से कहा गया कि इस दवा में मौजूद विभिन्न जड़ी -बूटियों की मात्रा एवं इसके शोध, अध्ययन और क्लिनिकल रिसर्च के बारे में जानकारी मुहैया कराई जाय और जब तक जांच-पड़ताल पूरी नहीं हो जाती तब तक इस दवा के विज्ञापन नही दिखाई जाय |

पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने दवा के रोक पर बात करते हुए बताया कि मंत्रालय और कंपनी के बीच कुछ कम्युनिकेशन गैप था जिसको सुलझा लिया गया है |

आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर कहा है, ‘यह सरकार आयुर्वेद को प्रोत्साहन व गौरव देने वाली है। जो कम्युनिकेशन गैप था, वह दूर हो गया है। रैंडमाइज्ड प्लेसबो कंट्रोल्ड क्लीनिकल ट्रायल्स के जितने भी स्टैंडर्ड पैरामीटर्स हैं, उन सभी को शत-प्रतिशत पूरा किया गया है। इसकी सारी जानकारी हमने आयुष मंत्रालय को दे दी है।’

Comments