राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ता कोरोना एक लाख के आंकड़े को पार कर चुका है. मंगलवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घण्टे में 2008 नए मामले सामने आए हैं और इस वृद्धि ने दिल्ली में कोरोना के आंकड़े को 1,02,831 पर पहुंचा दिया है. आपको बता दें कि बीते दिन 24 घण्टे में मात्र 1379 मामले सामने आए थे.
मौत का कुल आंकड़ा 3165
संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ दिल्ली में कोरोना के कारण हो रही मौत के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घण्टे में ही दिल्ली में कोरोना के कारण 50 लोगों मौत भी हुई है और इस बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना के कारण हुई मौत का कुल आंकड़ा 3165 पर पहुंच गया है. हालांकि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के कारण होने वाली मौत की दर 3.08 फीसदी पर ही सिमटी हुई है.
24 घण्टे में ठीक हुए 2129
बीते दिन की तुलना में आज ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दिया है. बीते 24 घण्टे में कोरोना से 2129 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि बीते दिन यह संख्या 749 थी. आज की इस बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 74,217 हो गया है. कोरोना को मात दे रहे लोगों की बढ़ती संख्या से दिल्ली में रिकवरी रेट 72.17 फीसदी पर पहुंच चुका है. यह कोरोना से ठीक होने वालों का अब तक का सबसे बड़ा रेट है.
एक दिन में 22448 टेस्ट
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की बात करें, तो यह संख्या अभी 25,449 है. इन एक्टिव मरीजों में से 16,608 मरीज अभी अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं. बीते दिन की तुलना में आज सैम्पल टेस्ट के आंकड़े में भी कमी आई है. 8795 आरटीपीसीआर और 13,653 रैपिड एंटीजन टेस्ट को मिलाकर आज पूरी दिल्ली में 22,448 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में अब तक हुए सैम्पल टेस्ट का आंकड़ा 6,79,831 हो चुका है.
Comments