देश में पहली बार एक ऐसा पीपीई किट तैयार किया गया है जिसे दोबारा उपयोग में लाया जा सकता है |

कोरोना वायरस से लड़ने में फ्रंट लाइन पर काम करने वाले देश के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पीपीई किट वरदान साबित हो रहा है | कोरोना वायरस से लड़ने में पीपीई किट लगभग 99 प्रतिशत सुरक्षा देती है | पर इसका दूसरा पहलु यह है कि इसे एक बार प्रयोग कर फेंक दिया जाता है | पीपीई किट को दुबारा प्रयोग में नहीं लाया जा सकता है |

देश में पहली बार एक ऐसा पीपीई किट तैयार किया गया है जिसे दोबारा उपयोग में लाया जा सकता है | दुनिया में एक तरह से यह पहला प्रयोग है | तमिलनाडु की लायल टेक्सटाइल ने दुबारा उपयोग में लाने लायक पीपीई किट तैयार की है जो सार्स-कोव-2 वायरस (कोरोना वायरस) के खिलाफ 99.99 प्रतिशत तक सुरक्षा देती है।

रीयूजेबल पीपीई किट ने सभी आवश्यक परीक्षणों को पास करने में सफलता पायी। रीयूजेबल पीपीई किट ‘वायरल शील्ड’ ने वायरस परीक्षण, सिंथेटिक ब्लड टेस्ट और एसबीपीआर टेस्ट पास किए। इस पीपीई किट को बनाने में रोगाणुरोधी कपड़ा इस्तेमाल किया गया है जो वायरस या बैक्टीरिया के विकास को रोकता है। 
 
रीयूजेबल पीपीई किट बनाने वाली कंपनी के अनुसार इस पीपीई किट को दस बार धोया जा सकता है और इतनी ही बार स्टेरेलाइज करके दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।  यह दुनिया की पहली ऐसी पीपीई किट है जिसने वायरल पेनिट्रेशन टेस्ट को पास किया। 

 

Comments