दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है. सोमवार शाम दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घण्टे में 1070 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा 1,31,657 हो चुका है. यह दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या का 90.09 फीसदी है और यह अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी दर है.

राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा रिकवरी

गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली की रिकवरी दर राष्ट्रीय स्तर से करीब 20 फीसदी ज्यादा है. कोरोना को मात देने वालों की राष्ट्रीय दर 69.76 फीसदी है, जो दिल्ली की दर से 20.33 फीसदी कम है. इतना ही नहीं, दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर भी राष्ट्रीय स्तर से बहुत नीचे है. देशभर में अभी कोरोना के कुल आंकड़े के 28.21 फीसदी सक्रिय मरीज हैं, जबकि दिल्ली में यह आंकड़ा मात्र 7.08 फीसदी है.

मौत की दर 2.82 फीसदी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर भी लगातार कम हो रही है और अभी यह 5 73 फीसदी पर पहुंच चुकी है. बीते 24 घण्टे में पूरी दिल्ली में 12,323 सैम्पल टेस्ट हुए हैं, जिनमें से 707 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,46,134 हो चुका है. इनमें से 4131 लोग अब तक कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. बीते 24 घण्टे में ही 20 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. कोरोना से मौत की दर दिल्ली में 2.82 फीसदी है.

Comments