कोरोना पर काबू को लेकर केजरीवाल सरकार के तमाम दावों के बीच राजधानी दिल्ली में संक्रमण फिर से पांव पसारने लगा है. बुधवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन की मानें, तो 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में 1693 नए मामले सामने आए हैं. यह बीते 48 दिनों की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले 11 जुलाई को 1781 केस सामने आए थे. उसके बाद से दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी दिख रही थी, लेकिन अब यह फिर से बढ़ने लगी है.

8.54% हुई कोरोना संक्रमण दर

बढ़ते मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में भी बढ़ोतरी हुई है और यह मंगलवार के 7.78 फीसदी की तुलना में अब बढ़कर 8.54 फीसदी हो चुकी है. वहीं, दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बीते एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है. बीते करीब एक महीने से लगातार 10-11 हजार के बीच रही यह संख्या अब 12,520 हो चुकी है. इससे पहले 35 जुलाई को दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 12,657 थी, लेकिन उसके बाद से अब तक इसमें कमी दिख रही थी.

90% से नीचे आई रिकवरी दर

दिल्ली में फिर से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार सुबह आपात समीक्षा बैठक बुलाई थी और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में 90 फीसदी के पार जा रही कोरोना रिकवरी को संतोषजनक बताया था. लेकिन अब वो भी नीचे आ गई है. बीते कुछ समय से 90 फीसदी के पार रही कोरोना को मात देने वालों की दर अब घटकर 89.82 फीसदी पर पहुंच गई है. चिंता की बात यह भी है कि दिल्ली में मौत के मामलों पर लगाम नहीं लग पा रही. लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना के कारण 17 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.

होम आइसोलेशन में भी बढ़े मरीज

दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 1,65,764 हो चुका है, हालांकि इनमें से 1,48,897 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं, लेकिन इनमें से 4347 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना से लड़ रहे लोगों की संख्या भी बढ़ी है. बीते करीब एक महीने से 5 हजार के आसपास रही यह संख्या अब 6208 हो चुकी है, वहीं कोरोना के कंटेंमेंट जोन्स की संख्या भी बढ़कर 716 हो गई है. आगामी दिनों में रोजाना सामने आने वाले आंकड़े में और बढ़ोतरी की आशंका है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने अगले हफ्ते से दिल्ली में दोगुना टेस्ट कराने की बात कही है.

Comments