राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण फिर तेजी से पांव पसारने लगा है. मंगलवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन की मानें, तो 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में 2914 नए मामले सामने आए हैं. यह बीते 68 दिनों की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले 27 जून को 2948 केस सामने आए थे. उसके बाद से दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी दिख रही थी, लेकिन अब यह फिर से बढ़ने लगी है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा अब बढ़कर 1,82,220 हो गया है.
संक्रमण दर 10 फीसदी के पार
बढ़ते मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में भी बढ़ोतरी हुई है और यह अब 10.17 फीसदी हो चुकी है. वहीं, दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बीते 52 दिनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है. बीते करीब एक महीने से लगातार 10-11 हजार के बीच रही यह संख्या अब 18,842 हो चुकी है. इससे पहले 13 जुलाई को दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 19,017 थी, लेकिन उसके बाद से अब तक इसमें कमी दिख रही थी.
24 घण्टे में 13 की मौत
दिल्ली सरकार के तमाम दावों के बावजूद कोरोना के कारण मरने वालों के आंकड़े में कमी होती नहीं दिख रही. लगातार हर दिन 15-20 मरीजों की मौत हो रही है. बीते 24 घण्टे के दौरान हालांकि 13 मरीजों को कोरोना के कारण जान गंवानी पड़ी है. वहीं, अब तक कुल 4513 मौत हो चुकी है. कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 2.43 फीसदी है. कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी इन दिनों कमी आती दिख रही है. बीते 24 घण्टे के दौरान 1751 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. लेकिन कोरोना रिकवरी दर घटकर 87.39 फिसदी हो गई है. वहीं, अब तक कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 1,61,865 है.
रिकॉर्ड 949 कंटेन्मेंट जोन
होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना से लड़ रहे लोगों की संख्या भी बढ़ी है. बीते करीब एक महीने से 5-7 हजार के आसपास रही यह संख्या अब 9822 हो चुकी है, वहीं कोरोना के कंटेंमेंट जोन्स की संख्या भी बढ़कर 922 हो गई है. यह कोरोना के हॉट स्पॉट्स का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 36,219 टेस्ट हुए हैं. यह किसी भी एक दिन में हुए टेस्ट की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. आपको बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री केजरीवाल ने टेस्टिंग को 20-22 हजार से बढ़ाकर हर दिन 40 हजार करने का लक्ष्य रखा था.
Comments