मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दिल्ली को बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार की तरफ से बड़ी संख्या में कराए जा रहे कोरोना टेस्ट को उन्होंने बढ़ते मामलों का कारण बताया था. वहीं, जून में कभी एक दिन में हुई 66 मौत का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि बीते दिन केवल 13 मौतें हुईं हैं. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि एक भी मौत नहीं होनी चाहिए, लेकिन दिल्ली में मौत का आंकड़ा राष्ट्रीय स्तर से बहुत कम है.

मौत की दर 2.41 फीसदी

अगर हम राष्ट्रीय स्तर देखें, तो देश में कोरोना मृत्यु दर 1.72 फीसदी है, जबकि दिल्ली में यह दर 2.41 फीसदी है. बड़े स्तर पर हो रही टेस्टिंग के बाद बढ़ते मामलों और 13 मौत के बावजूद दिल्ली की स्थिति को चिंता की बात न समझने वाले अरविंद केजरीवाल को शायद अब चिंता करनी चहिए, क्योंकि बीते 24 घण्टे के दौरान ही दिल्ली में कोरोना के कारण 25 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अब तक कुल 4538 मौत हो चुकी है. कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी इन दिनों कमी आती दिख रही है.

लगातार घट रही रिकवरी दर

बीते 24 घण्टे के दौरान 1920 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. लेकिन कोरोना रिकवरी दर घटकर 87.03 फिसदी हो गई है. वहीं, अब तक कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 1,63,785 है. गौर करने वाली बात यह है कि बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में 2973 नए मामले सामने आए हैं. यह बीते 70 दिनों की सबसे बड़ी संख्या है और इसके बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 1,88,193 हो गया है. वहीं, दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बीते 55 दिनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है.

रिकॉर्ड 976 हॉट स्पॉट

दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 19,870 सक्रिय मरीज हैं. यह कुल आंकड़े का 10.55 फीसदी है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है और यह संख्या 10,514 हो चुकी है, वहीं कोरोना के कंटेंमेंट जोन्स की संख्या भी बढ़कर 976 हो गई है. यह कोरोना के हॉट स्पॉट्स का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 38,895 टेस्ट हुए हैं. यह किसी भी एक दिन में हुए टेस्ट का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

Comments