कोरोना संक्रमण की गम्भीरता अभी कम भी नहीं हुई कि इसके दोहरे मार की आशंका चिंतित करने लगी है. दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब ऐसे भी मामले सामने आने लगे हैं, जिसमें एकबार संक्रमित होकर ठीक हो चुके लोगों को कोरोना फिर से अपना शिकार बना रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खुलासा हुआ. इसमें कहा गया कि देश ने अब ऐसे मामले भी सामने आने लगे हैं, जिसमे कोरोना का दुबारा संक्रमण देखा गया है.

देशभर में अभी तक ऐसे तीन मामले सरकार के रिकॉर्ड में हैं. इनमें से 2 मुम्बई में और एक अहमदाबाद में है. वहीं, वैश्विक स्तर पर ऐसे मामलों की बात करें, तो WHO के मुताबिक, दुनियाभर में ऐसे 24 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य से सम्बंधित मामलों में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने आगाह किया कि कोरोना ठंढ के मौसम में फिर से आउट आफ कंट्रोल हो सकता है. रेस्पेरेट्री वायरस सर्दी के मौसम में ज्यादा बढ़ता है. यूरोप में नए केसेज काफी देखे जा रहे हैं और कई देशों ने तो फिर से लॉक डाउन लगाना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि आगामी दिनों में त्यौहारी सीजन है और ठंड की भी दस्तक महसूस की जा सकती है, ऐसे में यह कोरोना के लिए सुपर स्पेडर हो सकता है. हालांकि स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने फिलहाल देश में कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में बताया है और कहा है कि भारत में इस वायरस के प्रकोप से ठीक होने वालों की संख्या 62 लाख के पार हो चुकी है. आंकड़ों की नजर से देखें, तो 87 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में 11.69 फीसदी सक्रिय कोरोना मामले हैं.

Comments