सीएसआर के तहत अनुसंधान सम्बन्धी जरूरतों के लिए फोर्टिस हेल्थकेयर ने ICMR को ढाई करोड़ की सहायता राशि दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की उपस्थिति में फॉर्टिस हेल्थ केयर ने सीएसआर को ढाई करोड़ का चेक प्रदान किया. अश्विनी चौबे ने फोर्टिस हेल्थकेयर की इस पहल का स्वागत किया.

फोर्टिस हेल्थ केयर के एमडी एवं सीईओ डॉ. आशुतोष रघुवंशी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट अफेयर्स एवं सीएसआर मनु कपिला और एसआरएल के सीईओ आनंद कुमार ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे की उपस्थिति में ढाई करोड़ का चेक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ बलराम भार्गव एवं सीनियर फाइनेंसियल एडवाइजर डॉक्टर राजीव रॉय को सौंपा.

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि आईसीएमआर ने अनुसंधान में अनुकरणीय मानदंड स्‍थापित किए हैं. भारत में ही नहीं, आज यह संस्थान विश्व में अग्रणी अनुसंधान संस्‍थानों में एक है और अपनी उत्‍कृष्‍ट कोटि के अनुसंधान के लिए ख्याति प्राप्त है. कोरोना काल में आईसीएमआर के योगदान का जिक्र करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि संक्रमण काल में पहले दिन से आईसीएमआर के वैज्ञानिक दिन रात अनुसंधान में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर ने नेक पहल की है, इससे अन्य संस्थान भी प्रेरणा लेंगे.

Comments