CK Birla Hospital

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में हर दिन बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. लगातार बढ़ते मामले अब हर दिन 5 हजार के आंकड़े को पार कर रहे हैं. लगातार तीसरे दिन दिल्ली में आज कोरोना के आंकड़े ने रिकॉर्ड तोड़ा है. वहीं, लगातार दूसरे दिन 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने आशंका जताई है कि यह दिल्ली में कोरोना का तीसरा वेव हो सकता है.

’24 घण्टे में आए 5739 केस’

बढ़ते आंकड़ों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यूं तो कहा कि अभी करीब एक हफ्ते के आंकड़ों को देखना चाहिए. लेकिन उन्होंने आशंका जताई कि यह कोरोना का तीसरा वेव हो सकता है. आपको बता दें कि बीते दिन 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 5673 नए मामले सामने आए थे और यह किसी भी एक दिन में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी संख्या थी. लेकिन आज शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े ने इसे भी पीछे छोड़ दिया है.

‘9.55 फीसदी हुई संक्रमण दर’

बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना 5739 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 3,75,753 हो गया है. वहीं, दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 9.55 फीसदी हो गई है. दिल्ली में कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घण्टे में कोरोना के कारण दिल्ली में 27 लोगों ने जान गंवाई है और मौत के मामलों में इस बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़े 6423 हो चुका है. कोरोना मृत्यु दर दिल्ली में अभी 1.71 फीसदी है.

’30 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज’

हालांकि बीते 24 घण्टे के दौरान ही 4138 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वाले मरीजों का आंकड़ा 3,38,378 पर पहुंच गया है और रिकवरी दर 90.05 फीसदी हो गई है. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक कोरोना से ठीक हुए और इसके कारण मरने वालों का आंकड़ा हटा दें, तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 30,952 सक्रिय मरीज हैं. जुलाई के बाद पहली बार यह आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंचा है.

’24 घण्टे में 60,124 सैम्पल टेस्ट’

दिल्ली में सक्रिय मरीजों की दर की बात करें, तो यह अभी 8.23 फीसदी है. कोरोना के इन सक्रिय मरीजों में से 18,069 मरीज अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में कोरोना के सैम्पल टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 60,124 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 17,029 आरटीपीसीआर और 43,095 रैपिड एंटीजन माध्यम से टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 45,76,724 हो गया है.

Comments