दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में हर दिन बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. लगातार चौथे दिन दिल्ली में आज कोरोना के आंकड़े ने रिकॉर्ड तोड़ा है. वहीं, लगातार तीसरे दिन 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, गौरतलब है कि एक दिन में 5673 मामले सामने आने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में कोरोना के तीसरे वेव की आशंका जताई थी, लेकिन उसके बाद लगातार दो दिन उससे ज्यादा केस सामने आ चुके हैं.

‘9.88 फीसदी हुई संक्रमण दर’

बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना 5891 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 3,81,644 हो गया है. वहीं, दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 9.88 फीसदी हो गई है. दिल्ली में कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घण्टे में कोरोना के कारण दिल्ली में 47 लोगों ने जान गंवाई है और मौत के मामलों में इस बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़े 6470 हो चुका है. कोरोना मृत्यु दर दिल्ली में अभी 1.7 फीसदी है.

’32 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज’

हालांकि बीते 24 घण्टे के दौरान ही 4433 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वाले मरीजों का आंकड़ा 3,42,811 पर पहुंच गया है और रिकवरी दर 90.05 फीसदी हो गई है. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक कोरोना से ठीक हुए और इसके कारण मरने वालों का आंकड़ा हटा दें, तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 32,363 सक्रिय मरीज हैं.

’24 घण्टे में 59,641 सैम्पल टेस्ट’

दिल्ली में सक्रिय मरीजों की दर की बात करें, तो यह अभी 8.47 फीसदी है. कोरोना के इन सक्रिय मरीजों में से 19,064 मरीज अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में कोरोना के सैम्पल टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 59,641 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 17,058 आरटीपीसीआर और 42,583 रैपिड एंटीजन माध्यम से टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 46,36,365 हो गया है.

Comments