दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बुधवार शाम दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना के छह हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 6842 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 4,09,0938 हो गया है. वहीं, कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 11.61 फीसदी पर पहुंच गई है.

अब तक 6703 की मौत

दिल्ली में कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घण्टे में कोरोना के कारण दिल्ली में 51 लोगों ने जान गंवाई है. आपको बता दें कि बीते दिन कोरोना से 48 लोगों की मौत हुई थी. मौत के मामले में आज हुई बढ़ोतरी से दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 6703 हो चुका है. कोरोना मृत्यु दर दिल्ली में अभी 1.64 फीसदी है. बीते 10 दिनों के मौत के आंकड़े के अनुसार देखें तो मृत्यु दर अभी 0.84 फीसदी है. हालांकि बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं.

24 घण्टे में ठीक हुए 5797

बीते 24 घण्टे के दौरान ही दिल्ली में 5797 लोगों ने कोरोना को मात दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वाले मरीजों का आंकड़ा 3,65,866 पर पहुंच गया है. लेकिन रिकवरी दर घटकर 89.24 फीसदी हो गई है. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक कोरोना से ठीक हुए और इसके कारण मरने वालों का आंकड़ा हटा दें, तो दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 37,369 सक्रिय मरीज हैं.

अभी हैं 22,248 सक्रिय मरीज

यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की दर की बात करें, तो यह अभी 9.11 फीसदी है. कोरोना के इन सक्रिय मरीजों में से 22,248 मरीज अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में कोरोना के सैम्पल टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 58,910 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 14,574 आरटीपीसीआर और 44,336 रैपिड एंटीजन माध्यम से टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 48,80,433 हो गया है.

Comments