कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. हर दिन बड़ी संख्या में सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों से दिल्ली में संक्रमण का आंकड़ा 5 लाख के पार हो गया है. बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 7486 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 5,03,084 हो गया है. वहीं, कोरोना संक्रमण दर अभी 12.03 फीसदी है.

मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा

दिल्ली में कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घण्टे में कोरोना के कारण दिल्ली में 131 लोगों ने जान गंवाई है. यह किसी भी एक दिन में हुई मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले, 12 जून को एक दिन में 104 लोगों की मौत हुई थी. लेकिन इस नए आंकड़े ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है. मौत के मामलों में आज हुई बढ़ोतरी के बाद अब तक कुल 7943 लोग कोरोना के कारण राजधानी में जान गंवा चुके हैं. कोरोना मृत्यु दर दिल्ली में अभी 1.58 फीसदी है.

ठीक हुए साढ़े 4 लाख से ज्यादा

हालांकि बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. आज यह आंकड़ा साढ़े 4 लाख को पार कर गया है. बीते 24 घण्टे के दौरान ही दिल्ली में 6901 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वाले मरीजों का आंकड़ा 4,52,683 पर पहुंच गया है. वहीं रिकवरी दर अभी 89.98 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो इनकी संख्या अभी 42,458 है. सक्रिय मरीजों की दर की बात करें, तो यह अभी 8.43 फीसदी है.

24 घण्टे में 62 हजार टेस्ट

होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और यह आंकड़ा 24,842 पर पहुंच गया है. वहीं, कंटेंमेंट जोन्स की संख्या अब 444 हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना के सैम्पल टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 62,232 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 19,085 आरटीपीसीआर और 43,147 रैपिड एंटीजन माध्यम से टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 55,90,654 हो गया है.

Comments