दिल्ली अब दिन-ब-दिन कोरोना पर हावी होती दिख रही है. संक्रमण दर पहली बार 3 फीसदी से भी नीचे आ गई है. दिल्ली में अब यह दर 2.46 फीसदी है. आपको बता दें कि 14 नवम्बर को दिल्ली में संक्रमण दर 15.33 फीसदी थी. वहीं कोरोना रिकवरी दर 95 फीसदी को पार कर 95.23 फीसदी हो गई है. यह दिल्ली में कोरोना रिकवरी की सबसे बड़ी दर है. सक्रिय मरीजों की दर भी अब तक के सबसे कम स्तर पर है. यह अभी 3.11 फीसदी है.
24 घण्टे में आए 1575 केस
गौर करने वाली बात यह है कि बीते दिन दिल्ली में कोरोना के दो हजार से भी कम नए मामले सामने आए. बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 1575 नए केस आए. लेकिन इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या को 6 लाख के पार पहुंचा दिया. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,01,150 हो गई है. कोरोना से मौत के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है. एक दिन पहले क 50 की तुलना में बीते दिन कोरोना से 61 मरीजों की मौत हुई.
एक दिन में ठीक हुए 3307 मरीज
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 9874 हो गया है. मौत की दर की बात करें, तो यह अभी 1.64 फीसदी है. वहीं, बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर बढ़कर 2.27 फीसदी पर पहुंच गई है. हालांकि दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घण्टे में 3307 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं, आज के आंकड़े के बाद दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 5,72,523 हो गया है.
20 हजार से कम सक्रिय मरीज
कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या दिल्ली में लगातार कम हो रही है और अब यह 20 हजार से भी नीचे आ गई है. अभी यह आंकड़ा 18,753 है, जो 4 सितम्बर के बाद से सबसे कम है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या में भी कमी आई है और अब यह आंकड़ा 11,541 हो गया है, जो 7 सितम्बर के बाद से सबसे कम है. हालांकि कोरोना के कंटेंमेंट जोन्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और अब यह आंकड़ा 6430 हो गया है.
24 घण्टे में 64 हजार टेस्ट
दिल्ली में कोरोना के सैम्पल टेस्ट की बात करें, तो अब तक 70 लाख से ज्यादा लोगों का टेस्ट हो चुका है. बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में 64,069 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 29,441 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 34,628 टेस्ट रैपिड एंटीजन माध्यम से हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 70,05,476 हो गया है.
Comments