दिल्ली अब दिन-ब-दिन कोरोना पर हावी होती दिख रही है. संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन 4 फीसदी से कम है, वहीं कोरोना रिकवरी दर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली की कोरोना रिकवरी दर राष्ट्रीय स्तर से आगे निकल गई है. कोरोना रिकवरी की राष्ट्रीय दर अभी 94.43 फीसदी है, जबकि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या के 94.57 फीसदी लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

‘सक्रिय मरीजों की दर 3.78 फीसदी’

कोरोना के सक्रिय मरीजों के मामले में भी दिल्ली की स्थिति अब राष्ट्रीय स्तर की तुलना में ठीक हो रही है. दिल्ली में अभी सक्रिय मरीजों की दर घटकर 3.78 फीसदी पर पहुंच गई है, जबकि देशभर में अभी कुल कोरोना आंकड़े के 4.09 फीसदी सक्रिय मरीज हैं. गौर करने वाली बात यह है कि आज दिल्ली में कोरोना के नए मामले दो हजार से भी कम हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 1674 नए मामले सामने आए हैं.

‘1.63 फीसदी है कोरोना डेथ रेट’

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,93,924 हो गई है. कोरोना से मौत के मामलों में भी लगातार कमी आती दिख रही है. बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना से 63 मरीजों की मौत हुई है. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 9706 हो गया है. मौत की दर की बात करें, तो यह अभी 1.63 फीसदी है. वहीं, बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर बढ़कर 2.14 फीसदी पर पहुंच गई है.

‘होम आइसोलेशन में 14,279’

हालांकि दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घण्टे में 3818 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं, आज के आंकड़े के बाद दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 5,61,732 हो गया है. सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है, अभी यह आंकड़ा 22,486 है, जो 19 अक्टूबर के बाद से सबसे कम है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या में भी कमी आई है और अब यह आंकड़ा 14,279 हो गया है, जो 21 अक्टूबर के बाद से सबसे कम है.

’24 घण्टे में 119 इलाके कंटेन’

कोरोना के हॉट स्पॉट्स की बात करें, तो अब यह आंकड़ा 6292 हो चुका है. बीते 24 घण्टे के दौरान ही 119 नए इलाकों को कंटेंमेंट जोन में बदला गया है. बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में 53,207 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 21,362 टेस्ट RTPCR  माध्यम से और 31,845 टेस्ट रैपिड एंटीजन माध्यम से हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 67,93,919 हो गया है.

Comments