Muradnagar Roof collapse

साल की शुरुआत में ही गाजियाबाद में मुरादनगर में मौत का तांडव हुआ था. मुरादनगर श्मशान घाट की नई छत ढहने से 24 लोगों की दबकर मौत हो गई थी जबकि हादसे में 17 घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए गाजियाबाद और मोदीनगर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

इस हादसे में घायल 45 वर्षीय निर्मल का इलाज यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद में हड्डी रोग एवं सर्जन द्वारा किया जा रहा है. एक निर्मल को पहले गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल एवं मुरादनगर कम्युनिटी हॉस्पिटल मे प्रारंभिक उपचार दिया गया जिसके बाद उनको गंभीर चोटें एवं फ्रैक्चर होने की वजह से कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया तथा 6 जनवरी को हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया.

यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अखिल कुलश्रेष्ठ एवं वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर सुधीर त्यागी ने निर्मल की जांच कराई तो पाया कि उसके बाय साइड की कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर है और उसके दाएं साइड की घुटने की नीचे की दोनों हड्डियां टूट गई है और उसके शरीर में खून एवं हीमोग्लोबिन की मात्रा भी काफी कम है.

निर्मल को लगातार 6 जनवरी से आईसीयू गहन चिकित्सा कक्ष में पांच डॉक्टरों की टीम की गहन निगरानी में रखा गया है एवं उसका उपचार चल रहा है जहां उसकी स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है.

डॉ अनुज अग्रवाल के अनुसार निर्मल की स्थिति अभी ऑपरेशन के लिए ठीक नहीं है और डॉक्टरों की टीम द्वारा परामर्श के अनुसार उसकी स्थिति नियंत्रण में आते ही कूल्हे की हड्डी एवं पैर की हड्डियों का ऑपरेशन कर दिया जाएगा.

Comments