राजधानी दिल्ली में हर दिन सामने आने वाले कोरोना के नए मामले हजार के पार पहुंच गए हैं. तीन महीने बाद ऐसा हुआ है कि एक दिन में 1101 केस आए हों. इससे पहले 19 दिसम्बर 2020 को 24 घण्टे में 1139 केस आए थे. नए मामलों के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 6,49,973 हो गया है. वहीं, कोरोना संक्रमण दर 1.31 फीसदी पर आ गई है. आपको बता दें कि इससे पहले 20 दिसम्बर 2020 को भी संक्रमण दर 1.31 फीसदी ही थी.
कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े में भी अब बढ़ोतरी दिख रही है. बीते 24 घण्टे में 4 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 7 था. आज की बढ़ोतरी के बाद कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 10,967 हो गया है. कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.69 फीसदी है. बीते 24 घण्टे में हालांकि 620 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं और यह कुल आंकड़ा बढ़कर 6,34,595 हो गया है.
गौर करने वाली बात यह है कि तेजी से बढ़ता हुआ सक्रिय कोरोना मरीजों का आंकड़ा चार हजार को पार कर गया है. यह संख्या अब 4411 पर पहुंच गई है. 6 जनवरी के बाद से राजधानी दिल्ली में यह सक्रिय कोरोना मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले, 6 जनवरी को यह संख्या 4481 थी. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की दर अभी 0.67 फीसदी है. रिकवरी दर में भी कमी आ रही है, यह दर घटकर 97.63 फीसदी पर आ गई है.
घर पर रहकर कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. होम आइसोलेशन में अभी 2316 मरीज हैं और यह आंकड़ा 4 जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा है. 4 जनवरी को यह संख्या 2436 थी. कोरोना हॉट स्पॉट्स की संख्या बढ़कर अब 871 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग की बात करें, तो 52,099 RTPCR और 32,138 एंटीजन मिलाकर बीते 24 घण्टे में 84,237 टेस्ट हुए हैं और अब टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,39,74,132 हो गया है.
Comments