राजधानी दिल्ली में कोरोना लगातार रिकॉर्डतोड़ गति से आगे बढ़ रहा है. बीते 24 घण्टे में दिल्ली में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं, वहीं 104 मरीजों की मौत हुई है. बढ़ते कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार बड़े स्तर पर बेड्स की व्यवस्था में जुट गई है. एक तरफ दिल्ली सरकार के 11 कोरोना अस्पतालों में 718 बेड्स बढ़ाए गए हैं, वहीं अब अस्पतालों के साथ होटल्स, बैंक्वेट हॉल्स, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्कूलों को जोड़ा जा रहा है.

बैंक्वेट हॉल्स, स्कूल और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित 5 स्थानों पर दिल्ली सरकार ने 875 बेड्स की व्यवस्था का आदेश दिया है. इन सभी को नजदीकी दिल्ली सरकार के अस्पताल के साथ अटैच किया गया है. इनके अलावा, दिल्ली के 23 बड़े प्राइवेट अस्पतालों को होटल्स और बैंक्वेट हॉल्स के साथ अटैच किया गया है. इसके जरिए 2394 बेड्स की व्यवस्था होगी. इन होटल्स और बैंक्वेट हॉल्स में कम सीरियस मरीज भर्ती होंगे.

लेकिन अगर होटल्स और बैंक्वेट हॉल्स में भर्ती मरीजों की तबीयत ज्यादा खराब होगी, तो उन्हें तुरंत मेन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा. यहां कमरा हाउसकीपिंग, डिस-इन्फेक्शन और मरीज के लिए खाना उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी होटल की होगी. 5-स्टार होटल इसके लिए अधिकतम प्रतिदिन के हिसाब से 5 हजार रुपए ले सकेंगे. वहीं, 3-स्टार और 4-स्टार होटल के लिए मरीज को अधिकतम 4 हजार रुपए रोजाना का भुगतान करना होगा.

अगर मरीज को होटल या बैंक्वेट हॉल से जुड़े हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ता है, तो हॉस्पिटल प्रतिदिन के हिसाब से अधिकतम 5 हजार रुपए वसूल सकता है. डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ और कंज्यूमएबल आदि के लिए यह भुगतान करना होगा. इसके अलावा, ऑक्सीजन सपोर्ट देने के लिए हॉस्पिटल 2 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मरीज से अलग से पैसे ले सकता है.

Comments