कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए अपने इंटरव्यू में देश में स्वास्थ्य इमरजेंसी और इस अव्यवस्था के लील्ये प्रधानमंत्रो मोदी को जिम्मेदार माना है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए अपने इंटरव्यू में देश में स्वास्थ्य इमरजेंसी और इस अव्यवस्था के लील्ये प्रधानमंत्रो मोदी को जिम्मेदार माना है. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा है कि भारत में कोविड-19 महामारी की गंभीरता और लाइनों को देखकर पूरी दुनिया हिल गई है. उन्होंने कहा कि यह लाइनें चाहे ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए हों, जीवनरक्षक दवाइयों के लिए हों, अस्पताल के बेड के लिए हों या फिर श्मशान के बाहर लगी हुई हों.

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सरकार पर आरोप लगाया कि उसने वैज्ञानिकों की शुरुआती चेतावनियों को नज़रअंदाज़ किया और ग़लत तरीक़े से स्थिति से निपटी. कोरोना वायरस की स्थिति पर राहुल गांधी ने कहा कि हर दिन सुबह उठने पर इसने उनके दिल को तोड़ा है. उन्होंने कहा कि यह कोई लहर नहीं बल्कि सुनामी है जिसने सबकुछ तबाह कर दिया है और हर जगह पर न समाप्त होने वालीं लाइनें लगी हुई हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि इन सब नाकामियों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ज़िम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि वही देश की मशीनरी को चलाते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए हर चीज़ की कमी है और राजधानी के अच्छे अस्पताल भी तबाह हो रहे हैं, भारत के टॉप डॉक्टर ऑक्सीजन की कमी की बातें कह रहे हैं और अस्पतालों को ऑक्सीजन के लिए हाईकोर्ट जाना पड़ रहा है.

Comments