अभी कोरोना के प्रकोप से देश उबर रहा है कि डेल्टा प्लस ने दस्तक दे दी है. डेल्टा प्लस वेरिएंट 3 राज्यों के 6 जिलों में पाया गया है. इन राज्यों में अब तक डेल्टा प्लस के 22 केस मिले हैं, जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न करार दिया है.।जिन राज्यों में कोरोना का यह नया स्वरूप दस्तक दे चुका है, उनमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केरल शामिल हैं.

महाराष्ट्र के 2 जिलों रत्नागिरी और जलगांव, केरल के 2 जिलों पलक्कड़ और और पथानामथिट्टा मध्य प्रदेश के 2 जिलों भोपाल और शिवपुरी में डेल्टा प्लस के केस मिले हैं. आपको बता दें कि देश मे आई कोरोना की दूसरे लहर के लिए डेल्टा वैरिएंट को जिम्मेवार बताया गया था, जो अबतक दुनिया के 90 देशों में फैल चुका है. इस वायरस ने भारत मे करोड़ो लोगों को संक्रमित किया और लाखों लोगों ने इसके कारण जान गंवाई.

डेल्टा का पिक सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 4 लाख के पार गया था और मौत के आंकड़े 4000 के पार पहुंच गए थे. डेल्टा वैरिएंट के संक्रमण से देश की समूची स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी और हजारों लोगों ने इलाज और ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया था. डेल्टा प्लस के रूप में अदृश्य वायरस के इस बदले चेहरे ने एक बार फिर से सरकार को चिंतित कर दिया है.

आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डेल्टा प्लस को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट कहा था. लेकिन वायरस के इस नए रूप ने सरकार की
पेशानी पर बल ला दिया है. मंगलवार देर शाम पीआईबी की तरफ से स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर अपनी प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न करार दिया गया है.

Comments