मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों के आज डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, सफदरजंग अस्पताल, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज रेजिडेंट डॉक्टर शामिल हुए. बता दें कि मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
कोरोना वायरस के बीच पिछले 7 दिनों से मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर अपनी मांगो के लेकर हड़ताल पर हैं. इससे पहले गुरुवार को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों को फटकार लगाई थी. हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा था कि हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टर 24 घंटे के अंदर काम पर लौटें. इसके कुछ घंटों बाद ही 3 हजार जूनियर डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया था.
Comments