ओमिक्रोन के हाई रिस्क को लेकर WHO ने फिर चेतावनी जारी की है। अपने वीकली एपिडेमोलोगिकल रिपोर्ट में WHO ने कहा है की इस वैरिएंट ने यूके और यूएस में डेल्टा को पीछे छोड़ दिया है और यह वैरिएंट सबसे व्यापक बन चुका है।

अपनी चेतावनी में जिन 7 मुख्य बिंदुओ पर WHO ने दुनिया का ध्यान आकृष्ट किया है वे निम्न प्रकार हैं-

ओमिक्रोन से संक्रमण का खतरा दुनिया मे इस वक्त सर्वाधिक है।

अभी तक के मौजूद आंकड़ो के मुताबिक़ ओमिक्रोन डेल्टा से भी ज्यादा संक्रमण की क्षमता रखता है और एविडेंस के मुताबिक इसका डबलिंग रेट 2 से 3 दिन है।

तेजी से फैलते ओमिक्रोन ने यूके और यूएस में डेल्टा को पीछे छोड़ दिया है।

साउथ अफ्रीका जहां ओमिक्रोन का सबसे पहला मामला सामने आया था, संक्रमण पीक पर जाने के बाद गिरावट देखी जा रही है।

नये मामलों में तेजी से बढ़ोतरी का मुख्य कारण ये है की ओमिक्रोन वैरिएंट इम्यून इवेजन की ताकत रखता है, साथ ही एक से दूसरे को संक्रमित करने की भी सर्वाधिक क्षमता रखता है।

यूके, साउथ अफ्रीका और डेनमार्क के आंकड़े बतलाते है की डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रोन से संक्रमित होने वालों में हॉस्पिटलाइजेशन के मामले कम पाये जा रहे हैं।

अभी तक के प्राप्त आंकड़े बतलाते है की मोनोकॉकल एंटीबॉडी ओमिक्रोन वैरिएंट पर काबू पाने में सक्षम नहीं है।

ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव से भारत भी हलकान होने लगा है। तेजी से बढ़ते मामलों ने दिल्ली ,मुम्बई सहित दर्जन भर से ज़्यादा राज्यों को अपने जद में ले लिया है। संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिये दिल्ली ने सड़क से लेकर बाजार और मॉल से लेकर मेट्रो में रिस्ट्रिक्शन लगा दिया है।

Comments