दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले चुका ओमिक्रोन अब भारत मे भी तेजी से पांव पसार चुका है। पिछले 33 दिनों के बाद फिर से देश मे नये मामले प्रतिदिन 10 हज़ार के पार जाने लगें हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 1% के पार चुकी है वही मुम्बई में 2.5% के पार तो वही पश्चिम बंगाल में 3% के पार जा पहुची है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ केरल और महाराष्ट्र में सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार के पार है।

पूरी दुनिया मे 121 देशों में एक महीने में ओमिक्रोन के 3,30,000 मामले दर्ज हुये है जिनमे कुल 59 मौतें रिपोर्ट की गयीं हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका जहा ओमिक्रोन का सबसे पहला मामला सामने आया था केसों में वृद्धि के बाद अब नये मामलों में तेज़ी से गिरावट दर्ज की जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा की 24 घण्टे में जिस तरह से 13 हज़ार मामले सामने आये उसे देखते हुये लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।

भारत सरकार का कहना है कि दुनिया की कोई वैक्सीन कोरोना संक्रमण को नहीं रोकती बल्कि यह मौत के मुँह में जाने से बचाती है। icmr के डीजी बलराम भार्गव ने जोर देकर कहा की टीकाकरण के साथ साथ मास्क का उपयोग जरूरी है। वही प्रीकॉशन डोज को लेकर डॉ भार्गव ने कहा की यह अस्पताल में भर्ती रोकने और जीवन रक्षा के लिये है। नये वैरिएंट के इलाज को लेकर डॉ भार्गव ने कहा कि इलाज के प्रोटोकॉल में कोई बदलाव नहीं है वह सिम्पटम्स के आधार पर पहले की तरह जारी रहेगा।

Comments