कोरोना से दुनिया अभी जूझ रही है कि एक नई बीमारी फ्लोरोना ने दस्तक के दी है। इस बीमारी का पहला मामला इसराइल में सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह बीमारी इन्फ्लूएंजा और कोरोना का डबल इंफेक्शन है। समाचार एजेंसी ए एन आई के मुताबिक अरब न्यूज़ ने ट्वीट कर इस बीमारी के बारे में जानकारी दी और कहा कि इसराइल में फ्लोरोना बीमारी का पहला मामला सामने आया है जो कोरोना और इनफ्लुएंजा का डबल इंफेक्शन है।
दुनिया इस वक्त कोरोना के नए वेरिएंट से हलकान है वहीं अमेरिका ब्रिटेन और इजरायल सहित वेस्ट कंट्रीज में पहले डेल्टा और अब ओमी क्रोन का कहर बरप रहा है। भारत भी डेल्टा से निजात पाया ही था की बात यहां भी omicron के मामले तेजी से पैर पसार रहे हैं ,इसलिए दुनिया के तमाम देशों में पाबंदियां शुरू हो चुकी हैं।
इसराइल ने शुक्रवार को कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज देनी शुरू की। इजराइल दुनिया का ऐसा देश है जहां तक पर कोविड वैक्सीन दी गई और फिर उसके बाद बूस्टर का तीसरा और चौथा डोज दिया जा रहा है
Comments