दिल्ली में हर दिन आने वाले कोरोना के आंकड़े अब 1000 के पार पहुंच गए हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 1313 नए मामले सामने आए हैं. बीते 7 महीने बाद ऐसा हुआ है कि किसी भी एक दिन में दिल्ली में कोरोना के इतने मामले रिकॉर्ड हुए हों. इससे पहले 26 मई को 1491 नए केस आए थे. यह वो समय था जब दिल्ली में चौथी कोरोना लहर ढलान पर थी, लेकिन अब बढ़ते आंकड़े देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं कोरोना लहर की दस्तक देने लगे हैं.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमण दर भी करीब 7 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 1.73 फीसदी हो गई है. गौर करने वाली बात यह है कि सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 3 हजार को पार कर गई है. दिल्ली में 3081 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, 14 जून के बाद से सबसे ज्यादा है.

कुल आंकड़े की बात करें, तो दिल्ली में अबतक कोरोना के 14,46,415 मरीज रिकॉर्ड हो चुके हैं, हालांकि इनमें से 14,18,227 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 423 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. हालांकि इन 24 घंटों के दौरान एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है और दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 25,108 है.

दिल्ली में हर दिन कोरोना के जितने मामले सामने आ रहे हैं, उनमें ओमिक्रॉन के केस भी बढ़ते जा रहे हैं. अबतक दिल्ली में ओमिक्रॉन के 263 मामले सामने आ चुके हैं. चिंता की बात यह है कि बढ़ते कोरोना मामलों में ओमिक्रॉन की हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि जिनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में 46 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के सामने आ रहे हैं. दिल्ली सरकार के LNJP अस्पताल की रिपोर्ट इसे साबित भी करती है.

LNJP के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार की मानें, तो यहां की जिनोम सिक्वेंसिंग लैब में अबतक कुल 209 सैम्पल्स टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 96 में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. यह संख्या कुल आंकड़े का 45.93 फीसदी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने यह आशंका भी जताई है कि आने वाले दिनों में कुल आंकड़े में ओमिक्रॉन की बढ़त ही देखने को मिलेगी.

Comments