दिल्ली में कोरोना के आंकड़े बीते कुछ दिनों से कम होते दिख रहे हैं. हालांकि इसका कारण कहीं न कहीं कम होते टेस्ट के आंकड़े भी हैं. 12 जनवरी को जहां दिल्ली में 1.05 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए थे, वहीं अब टेस्ट का आंकड़ा महज 65 हजार तक पहुंच गया है. हालांकि दिल्ली सरकार ICMR की गाइडलाइंस को कम होते टेस्ट का कारण बता रही है. बीते 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में 65,621 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 18,286 नए मामले सामने आए हैं, आपको बता दें कि बीते दिनों हर दिन आने वाले आंकड़े 29 हजार के करीब पहुंच गए थे.
कोरोना संक्रमण दर में भी अब कमी दिखने लगी है. बीते दिन के 30.64 फीसदी की तुलना में संक्रमण दर घटकर 27.87 फीसदी पर आ गई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में भी कमी दिख रही है. सक्रिय मरीजों की संख्या आज 89,819 है, जो एक दिन पहले 93,407 थी. हालांकि मौत के आंकड़े अब भी चिंताजनक हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान 28 कोरोना मरीजों की मौत हुई है और इसके साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा दिल्ली में अबतक 25,363 पर पहुंच गया है.
कुल आंकड़े की बात करें, तो दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा अब 17 लाख को पार कर 17,09,970 हो गया है, हालांकि इनमें से 15,94,788 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 21,846 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. हॉस्पिटल एडमिशन की बात करें, तो दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 2711 मरीज भर्ती हैं, इनमें से 835 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर, जिनमें से 123 वेंटिलेटर पर हैं. इसके अलावा, 738 कोरोना मरीज आईसीयू में हैं.
Comments