Bird Flu H5N1 Outbreak

गायों के बाद अब दूध में भी पाया गया खतरनाक वायरस, WHO ने किया खुलासा

अभी दुनिया कोरोना से पूरी तरह उबरी भी नहीं है और कई अन्य खतरनाक वायरस का खतरा मंडरा रहा है जिसे लेकर वैज्ञानिक चेतावनी जारी कर रहें हैं। इसी माह के शुरू में पहली बार गायों और गाय से इंसान में बर्ड फ्लू (H5एन1) के संक्रमण का मामला दर्ज हुआ । इसके ठीक बाद अब WHO ने खुलासा किया है की बर्ड फ्लू का वायरस गाय के कच्चे दूध में भी पाया गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर WHO यानी वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने चेतवानी जारी की है और लोगों को सावधान रहने की सलाह भी दी है। इस शोध से जुड़े कुछ वैज्ञानिकों का मानना है की यह वायरस कोरोना से भी खतरनाक हो सकता है।

कौन सा दूध है सुरक्षित?

हालाकि एक्सपर्ट इस बात पर जोर दे रहे हैं की बाजार में उपलब्ध पश्चुरीकृत दूध के उपयोग में कोई खतरा नहीं है क्योंकि इस प्रोसेस से गुजरने वाले दूध में किसी भी बैक्टीरिया या वायरस के जीवित रहने की संभावना ना के बराबर होती है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, गायों में बर्ड फ्लू के प्रकोप 6 राज्यों में देखे गए जिसके बाद अध्ययन में पता चला की गाय के कच्चे दूध में भी वायरस मौजूद हो सकता है।

इससे पहले भी जानवरों में मिले है खतरनाक वायरस

बर्ड फ्लू का मामला सबसे पहले 1996 में सामने आया और तब से अब तक यह दुनिया भर में समय समय पर देखा गया है। 2020 के बाद से अब तक बर्ड फ्लू के प्रकोप से दुनिया भर में करोड़ों मुर्गियों और पक्षियों की मौत हुई है। इस वायरस को लेकर चिंता इसलिए और बढ़ जाती है क्योंकि  इसने न सिर्फ मनुष्यों बल्कि बिल्ली, भालू, मिंक, लोमड़ी सहित पेंगुइन जैसे स्तनधारियों को भी संक्रमित किया है। एक्सपर्ट के मुताबिक आम लोगो को उन जानवरों और पक्षियों से दूर रहना चाहिए जिनमे संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट जारी करता है।

एक्सपर्ट ओपिनियन

WHO यानी वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन में वैश्विक इन्फ्लूएंजा कार्यक्रम के हेड वैनकिंग झांग ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा की मौजूदा संक्रमण के क्रम में पक्षी से गाय, गाय से अन्य गायों और गाय से इंसान में भी वायरस के संक्रमण को रिपोर्ट किया गया है। यह संक्रमण का चेन बतलाता है की वायरस ने अपने विस्तार का अन्य मार्ग ढूंढ लिया है। दूध में वायरस के संक्रमण पर झंग ने चिंता जाहिर की और यह भी सलाह दी की प्रभावित इलाको में परिष्कृत दूध ही उपयोग में लाना चाहिए जिससे वायरस का खतरा कम हो सके।

क्या कोरोना के खतरनाक है H5N1?

वैज्ञानिकों का मानना है की बर्ड फ्लू मनुष्यों में गंभीर समस्या उत्पन्न कर सकता है। यह निमोनिया, फेफड़े में घातक इन्फेक्शन सहित आंखो को भी संक्रमित कर सकता है। इसके संक्रमण में मृत्य दर ज्यादा होती है इसलिए इसे कोरोना से घातक बताया जाता है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल वेब वर्ल्ड में उपलब्ध खबरें और रिपोर्ट पर आधारित है। इसका मकसद सिर्फ जानकारी और जागरूकता है न की चिकित्सकीय सलाह।

Comments