अब 65+ बुजुर्ग भी हेल्थ इंश्योरेंस के हकदार, IRDIA ने किया बड़ा बदलाव
IRDAI यानी द इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हेल्थ इंश्योरेंस के नियमों में बड़ा बदलाव किया है जिसका बड़ा फायदा बुजुर्गों को मिलेगा। 1 अप्रैल से नियमों में हुए बदलाव के मुताबिक अब 65+ उम्र के बुजुर्ग भी हेल्थ इंश्योरेंस के हकदार होंगे। इससे पहले इंश्योरेंस कंपनियां 65+ बुजुर्गों को हेल्थ इंश्योरेंस नहीं देती थी।
इस तरह ऐज बार और हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर कैपिंग पर IRDIA ने लगाम लगाया हैं। नए बदलाव के तहत इंश्योरेंस कंपनियों को ये छूट दी गई है की वे सीनियर सिटीजन, चिल्ड्रन, स्टूडेंट्स, मेटरनिटी या अन्य ग्रुप के लिए इंश्योरेंस प्रोडक्ट डिजाइन कर सकती हैं।
इस बदलाव का मकसद है हेल्थ इंश्योरेंस के लाभ को व्यापक बनाना, ज्यादा से ज्यादा लोगों को देश में हेल्थ इंश्योरेंस कवर देना और उन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराना। इस बदलाव के बाद इंश्योरेंस कंपनियों के लिए बुजुर्गो को कवर देने से मना करना भारी पड़ सकता है। सिर्फ चुनिंदा बीमारियां जैसे की कैंसर, हार्ट और किडनी फेल्योर और एड्स जैसी गंभीर बीमारियो से ग्रसित लोगों को ही अब हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां हेल्थ इंश्योरेंस देने से मना कर पाएंगी।
साथ ही वेटिंग के पीरियड को भी IRDAI ने चेंज किया है जो अब 48 महीने से घटकर 36 महीने कर दी गई हैं। यानी 36 महीने तक इंश्योरेंस प्रीमियम देने वाले व्यक्ति की सभी तरह की बीमारियों को इंश्योरेंस कंपनी कवर करने के लिए बाध्य होगी । यानी अगर आपके हेल्थ इंश्योरेंस की अवधि 36 महीने से ज्यादा हो चुकी है तो आप इलाज की स्थिति में किसी भी बीमारी का क्लेम ले सकते हैं चाहे उसे आपने पॉलिसी लेने के समय डिस्क्लोज किया हो या नहीं किया हो।
Comments