भारत मे बढ़ते संक्रमण ने फिर से विस्फोटक स्थिति पैदा कर दी है।
24 घण्टे में 22 हजार 775 नये मामले दर्ज हुये हैं वही 406 लोगों की मौत हुई है।
इनमे Omicron के 1431 मामले जेनॉम सिक्वेंसिंग में पाये गये हैं। यह एक दिन में कोविड के नये मामलों में लगभग 35 फीसदी का उछाल है। वहीं पिछले 24 घण्टे में इस बढ़ोतरी के साथ देश मे फिर से एक्टिव केस की संक्या 1 लाख के पार जा पहुची है। राहत की ख़बर बस इतनी है की 8949 रिकवर भी हुये हैं।
5 राज्य सर्वाधिक चपेट में
देश के 5 राज्य तो इस वक़्त कोविड वेब की चपेट में आ चुके है उनमें सबसे पहले पायदान पर महाराष्ट्र है ,उसके बाद पश्चिम बंगाल, केरल, दिल्ली और तमिलनाडु है।
इस बीच नये साल के पहले दिन से बच्चों की वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है जिसे कोविन ऐप पर किया जा सकता है। देश भर में 15 से 18 साल के उम्र वर्ग में 3 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है।
*स्वास्थ्य मंत्रालय की हिदायत
दुनिया भर के देशों को अपने गिरफ्त में ले चुका ओमिक्रोन डेल्टा को पीछे छोड़ चुका है। बढ़ते मामलों को देखते हुये स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल ही गाइडलाइन जारी की और कहा अगर किसी व्यक्ति को खांसी/बिना खांसी के बुखार, गले में खराश, सिरदर्द, सांस लेने में परेशानी, बदन दर्द हो, स्वाद चला गया हो और थकान हो तो जब तक उसकी रिपोर्ट नेगेटिव न हो, उसे कोविड 19 का मामला माना जाएगा। रिपोर्ट आने तक ऐसे व्यक्ति एकांतवास में चले जाएं।
Comments