डेल्टा के बाद ओमिक्रोन का कहर जारी है और इसी बीच कोरोना के एक और नये वैरिएंट IHU के फैलने की तैयारी है। कोरोना का यह नया वैरिएंट फ्रांस के वैज्ञानिकों ने ढूंढा है। डेली मेल के मुताबिक यह वैरिएंट फ्रांस के वैज्ञानिकों को 10 दिसम्बर को ही मिल गया था लेकिन इसका खुलासा देर से किया ताकि इस बीच और डेटा इकट्ठा हो सके।


इस वैरिएंट को ढूंढने वाले वैज्ञानिक प्रो. फ़िलिप कॉलसन का कहना है की इसका नाम IHU इसलिए रखा गया है क्योंकि यह दो नये जीनोम से मिलकर बना है। इस नये वैरिएंट के 46 म्युटेशन होने का दावा किया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि वैक्सीन को यह वैरिएंट धोखा देने में कामयाब है। यह डेल्टा या फिर ओमिक्रोन के मुकाबले कितनी तेजी से फैलेगा इस पर रिसर्च जारी है।


मौजूदा हालात ने दुनिया ओमिक्रोन से जूझ रही है, पश्चिम के देशों में डेल्टा और ओमिक्रोन दोनों का कोहराम है। भारत डेल्टा से मुक्त ही हो रहा था कि ओमिक्रोन ने तेजी से पैर पसारे। ऐसे में IHU नामक इस नये वैरिएंट की खोज दुनिया के लिये नये साल में एक और बुरी ख़बर है।

Comments