World Liver Day

World Liver Day के अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलियरी साइंसेज़ (ILBS) ने भारत में लिवर रोगों की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की। ‘HEALD’ — Healthy Liver Education and Alcohol-associated Liver Disease Prevention — नामक यह देशव्यापी अभियान जन-जागरूकता, रोकथाम, पुनर्वास और नीति समावेशन के माध्यम से लिवर स्वास्थ्य की रक्षा को समर्पित है।

इस विशेष अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने HEALD पहल का उद्घाटन करते हुए देश के पहले Integrated Liver Habilitation (LiHAB) Centre का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, “HEALD केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है — जो जीवन बचाने, परिवारों की रक्षा करने और एक स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है।” श्री शाह ने ILBS की नवाचार आधारित स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए देशभर में इस मॉडल को अपनाने की अपील की।

दिल्ली के उपराज्यपाल श्री वी.के. सक्सेना ने ILBS को “दिल्ली का गौरव” बताया और इसकी सेवाओं को वंचित समुदायों तक पहुँचाने पर बल दिया। वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने ILBS के मिशन की सराहना करते हुए राजधानी में इसके केंद्रों के विस्तार की घोषणा की। उन्होंने लिवर को “एक माँ के समान बताया — जो चुपचाप पीड़ा सहते हुए दूसरों को ठीक करती है”, और अंगदान को सामाजिक कर्तव्य के रूप में बढ़ावा देने की आवश्यकता जताई।

ILBS के निदेशक प्रो. एस.के. सरिन ने कहा, “लिवर स्वास्थ्य, सार्वजनिक स्वास्थ्य के केंद्र में है। फैटी लिवर, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट डिज़ीज़ का पहला संकेत होता है। HEALD के माध्यम से हम इलाज से पहले रोकथाम की दिशा में बढ़ रहे हैं।” उन्होंने जीवनशैली में सुधार और जागरूकता को प्राथमिक और मूलभूत रोकथाम के रूप में अहम बताया।

HEALD पहल बहु-क्षेत्रीय दृष्टिकोण पर आधारित है — जिसमें आमजन को शिक्षित करना, शुरुआती जांच, शराब उपयोग विकार का उपचार, मानसिक स्वास्थ्य समर्थन और लिवर रोग प्रबंधन शामिल हैं। यह पहल सामाजिक कलंक को समाप्त करने की दिशा में भी काम करेगी।

इस अवसर पर ओडिशा से राज्यसभा सांसद श्री सुजीत कुमार को Viral Hepatitis (Prevention and Control) Bill, 2025 के लिए लिवर स्वास्थ्य का चैंपियन मानते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लिवर रोग से उबर चुके लोगों को समर्पित एक भावुक ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित शैक्षिक कार्टून भी प्रदर्शित किए गए।

HEALD के साथ भारत में स्वास्थ्य की परिभाषा बदल रही है — इलाज के बजाय रोकथाम, अलगाव के बजाय एकीकृत सेवा और कलंक के बजाय सहयोग को प्राथमिकता दी जा रही है। अब समय है — भारत के लिवर को हील करने का।

Comments