डॉ उमा कुमार का कहना है कि बिना उनके जानकारी और स्वीकृति के ही उनके नाम के साथ इस लेख को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है|
कोरोना वायरस से जुड़ी एक ऐसी जानकारी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसे पढकर लोग आश्चर्यचकित है। एम्स में रयुमेटोलॉजी डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ उमा कुमार के नाम से प्रकाशित इस खबर में बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की दवाई आपके शरीर मे है।
साथ ही वायरस से निपटने के लिए आगे कई ऐसी बाते लिखी गयी है जो समझ से परे है। इस लेख में कई भ्रामक जानकारी दी गयी है जैसे कि चीनी बिलकुल न खाएं | मैदा और चीनी से बनी चीजों का बिलकुल सेवन न करें आदि |
मेडलार्ज कोरोना से जुड़ी हर जानकारी पर नजर बनाये हुये है और आपको भ्रामक जानकारी से बचा कर हमेशा तथ्यात्मक और सच्चाई आप तक पंहुचाता है, लिहाजा इनमें कई जानकारियां हमे भ्रामक लगी और फिर पुष्टि के लिए हमने एम्स रयुमेटोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ उमा कुमार से संपर्क किया |
डॉ उमा कुमार का कहना है कि बिना उनके जानकारी और स्वीकृति के ही उनके नाम के साथ इस लेख को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है | उनका कहना है कि इस महामारी के समय में लोग एक तो वैसे ही परेशान हैं और ऊपर से अगर इस तरह की गलत जानकारी को वायरल किया जाता है तो लोगों के मन में और भी कई तरह के भ्रम पैदा हो सकते हैं | इस महामारी से बचने का बस यही उपाय है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें, हाइजीन बना के रखें और मास्क का इस्तेमाल करें, लेकिन इस लेख में अलग ही बात हो रही है कि कोरोना वायरस की दवाई इन्सान के शरीर के अन्दर ही है |
उन्होंने बताया कि हो सकता है ऐसे में लोग इस लेख को पढ़ कर इम्युनिटी बढ़ाने के लिए इन सब चीजों पर ध्यान देने लगेंगे और जो ज्यादा जरुरी है उसे नजरअंदाज कर सकते हैं | जबकि इम्युनिटी एक ऐसा प्रोसेस है जिसे डेवेलोप होने में समय लगता है | अभी सबसे ज्यदा तीन चीजें, सोशल डिस्टेंस का पालन, हाइजीन पर विशेष ध्यान और मास्क का इस्तेमाल करना जरुरी है |
आगे उन्होंने बताया की बिना मेरी जानकारी के मेरे नाम से यह भ्रामक लेख कल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चुकीं एम्स का नाम जुड़े होने के कारण इस पोस्ट की क्रेडिबिलिटी बढ़ जाती है, जबकि इसकी सारी जानकारी भ्रामक और गलत है और मेरा इस लेख से कहीं कोई सम्बन्ध नही है |
आगे उन्होंने बताया की लीगल एक्शन लेते हुए साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कर दी हैं |
Comments