दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है कि बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीज़ को अगले 24 घंटे में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जाय |

राजधानी दिल्ली में अप्रत्याशित रूप से कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है और इसके चलते हो रहे मौत का आंकड़ा भी दिन-ब-दिन भयावह रूप लेता जा रहा है| दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 26 हजार को पार कर गया है, वहीं 708 लोग अब तक कोरोना के कारण मौत के चपेट में आ चुके हैं | स्वास्थ्य व्यवस्था की बदइन्तजामी और सब कुछ लगभग पहले की तरह खुल जाने के बाद कोरोना संक्रमण में आये उछाल के चलते लगातार कोरोना मरीजों की तरफ से शिकायतें आ रही हैं कि अस्पतालों में उनको बेड नहीं दिए जा रहे हैं |

जिसके बाद दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है कि बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीज़ को अगले 24 घंटे में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जाय |

दिल्ली सरकार के तरफ से जारी नये आदेश में कहा गया है कि ‘किसी कोरोना हॉस्पिटल में अगर कोई संदिग्ध कोरोना मरीज़ एडमिट है तो उसको अलग वार्ड में रखा जाए और कोरोना मरीजों लिए जो आइसोलेशन बेड्स निर्धारित हैं उनको किसी कोरोना संदिग्धों को ना दिया जाए’

‘यह संज्ञान में आया है कि बहुत से बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षण वाले मामले भी अस्पताल में एडमिट किए गए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक यह साफ है कि बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षण वाले मरीजों को हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत नहीं है। उनको होम आइसोलेशन में रखने की सलाह दी गई है।

आदेश में बताया गया है कि सरकार ने पहले ही गाइडलाइन जारी की हुई है जिनके घर मे जगह नहीं उनको ही covid care center और covid hospital center में भेजा जाय |

‘बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले मरीजों को को अस्पताल 24 घंटे के भीतर डिस्चार्ज करें’

‘सभी अस्पतालों को निर्देश दिया जाता है कि वह इन निर्देशों का पालन करें और जो निर्देशों का पालन नहीं करेगा उसको गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाएगी’

सभी अस्पतालों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह रियल टाइम में सूचित करें कि उनके यहां पॉजिटिव मरीज़ एडमिट, डिस्चार्ज और बेड्स की उपलब्धता क्या है। हॉस्पिटल को निर्देश दिया गया है कि उनके यहां रोजाना कितने सैंपल टेस्ट के लिए लिए जा रहे हैं और कितनों के रोजाना नतीजे आ रहे हैं इसकी जानकारी दिया जाय |

Comments