राजधानी दिल्ली में बीते 24 घण्टे में कोरोना के 1877 नए मामले सामने आए हैं. यह किसी भी एक दिन में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 34,687 हो चुका है. आपको बता दे कि इससे पहले 3 जून को 24 घण्टे में 1513 मामले सामने आए थे, लेकिन आज आए आंकड़े ने उसे काफी पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना लिया है.
मौत के आंकड़े हज़ार पार
आज आए मौत के आंकड़े ने भी नया रिकॉर्ड बनाया है. बीते 24 घण्टे में ही दिल्ली में 65 मौत हुई है और यह किसी भी एक दिन में कोरोना से मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या है. इसके अलावा पहले हुई मौत के 36 मामले भी आज सामने आए हैं. कुल मिलाकर बीते 24 घंटे में ही कोरोना से हुई मौत के 101 नए मामले रिकॉर्ड हुए हैं और इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े को 1085 पर पहुंचा दिया है.
12,731 लोग ठीक हुए
बीते कुछ दिनों से ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में भी कमी दिख रही है. पिछले 24 घण्टे की बात करें, तो दिल्ली में 486 लोग कोरोना ठीक हुए हैं और इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 12,731 पर पहुंच चुकी है. राष्ट्रीय स्तर पर भले ही ठीक होने वाले लोगों की संख्या कोरोना के एक्टिव केस पर हावी हो गई हो, लेकिन दिल्ली में अभी भी इसमें बड़ा अंतर है.
20,871 एक्टिव मरीज
दिल्ली में कोरोना से अब तक जितने लोगों की मौत हुई है और अब तक जितने लोग ठीक हुए हैं, उनको हटा दें, तो राजधानी दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 20,871 है. दिल्ली में कोरोना के इन एक्टिव मरीजों में से 318 अभी वेंटिलेटर पर हैं, वहीं कुल 584 वेंटिलेटर में से 266 खाली हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 5360 सैम्पल टेस्ट हुए हैं और इस संख्या के साथ ही दिल्ली में अब तक हुए सैम्पल टेस्ट का आंकड़ा 2,71,516 हो चुकी है.
Comments