मीटिंग में मुख्यमंत्री केजरीवाल के अलावा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद थे

कोरोना के कारण देशभर में लॉक डाउन है, लेकिन दिल्ली में एक ऐसी मांग सामने आई है, जिसके बारे में पहली बार सुनकर शायद अजीब लगे. लेकिन वर्तमान परिस्थितियों के लिहाज से यह एक बेहद जरूरी मांग है. गौर करने वाली बात यह है कि इसकी मांग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से की गई है.

दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने सभी विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग कर रहे थे. इस मीटिंग में कोरोना की गम्भीरता और लॉक डाउन के दौरान परेशान लोगों तक कैसे राहत पहुंचाया जाए इसे लेकर चर्चा हो रही थी. मीटिंग में मुख्यमंत्री केजरीवाल के अलावा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद थे. इसी दौरान कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री के सामने साइबर कैफे खुलवाने की मांग उठाई.

आपको लगेगा कि लॉक डाउन के दौरान साइबर कैफे की क्या ज़रूरत पड़ गई, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को जायज बताया और अधिकारियों से इसपर चर्चा कर फैसला लेने की बात कही. दरअसल, दिल्ली में ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं. उन तक राशन पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ने उनसे राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की बात कही है. लेकिन लॉक डाउन के दौरान इसमें भी बड़ी समस्या आ रही है. इसलिए कुछ विधायकों ने सलाह दी कि उनके क्षेत्र के साइबर कैफे खोले जाएं, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों के राशन कार्ड अप्लाई कराए जा सकें.

Comments