मरकज़ से जुड़े मामलों का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मरकज़ से जुड़े रहे 500 लोग अभी अस्पताल में हैं, वहीं करीब 1800 लोग क्वारन्टीन हैं.  

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 24 घण्टे में दिल्ली में कोरोना के 59 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह अब कोरोना संक्रमण के कुल 445 केस दिल्ली में हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा कि जो लोग मरकज़ से निकाले गए और जो लोग विदेशों से आए, उन सभी को हटा दें, तो दिल्ली में रहते हुए जितने लोगों को यह संक्रमण हुआ, उनकी संख्या 445 में से मात्र 40 है. इस आंकड़े से सकारात्मक उम्मीद जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में अभी कोरोना का लोकल ट्रांसमिशन हो रहा है, कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा.

प्रेस सम्मलेन में मुख्यमंत्री ने बताया कि 11 लोग आईसीयू में हैं, वहीं 5 वेंटिलेटर पर हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 6 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 3 वे हैं, जो मरकज़ से निकाले गए थे. उन्होंने यह भी कहा कि इन 6 में से 5 की उम्र 60 साल से अधिक थी और इसमें भी एक को लिवर की बीमारी थी, एक को शुगर था, दो को सांस की बीमारी थी और एक को दिल की बीमारी थी. वहीं एक मृतक की उम्र 36 साल थी. इन आंकड़ों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी बुजुर्गों से निवेदन किया कि अपना ख्याल रखें.

मरकज़ से जुड़े मामलों का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मरकज़ से जुड़े रहे 500 लोग अभी अस्पताल में हैं, वहीं करीब 1800 लोग क्वारन्टीन हैं. उन्होंने कहा कि मरकज़ से जो 2300 लोग निकाले गए थे, उन सभी का हम टेस्ट कराने जा रहे हैं और उसके बाद अचानक से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ेंगे.

डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर खासे चिंतित मुख्यमंत्री ने कहा कि अचानक से पीपीई किट की कमी हो गई. मैं नहीं चाहता कि किसी भी डॉक्टर, नर्स को बिना पीपीई के कोरोना मरीजों का इलाज करना पड़े. कल हमने केंद्र सरकार को लिखा भी था, लेकिन केंद्र सरकार से अभी तक हमें एक भी पीपीई नहीं मिला है. हमें पीपीई किट्स तुरंत दी जाएं, ताकि हमारे डॉक्टर मरीजों का बिना किसी डर के इलाज कर सकें.

Comments