भारत ने एशिया, अफ्रिका, य़ूरोप सहित अपने पडोसियों को दिया हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन , पाकिस्तान से अभी औपचारिक मांग नहीं

कोरोना के खिलाफ लडाई मे भारत न सिर्फ अग्रणी भूमिका निभा रहा है बल्कि दुनिया के अन्य देशों की भी सहायता कर रहा है. भारत ने अबतक 55 देशो को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाइ दी है. इस सूची मे यूरोप,अफ्रीका,एशिया सहित भारत के अपने पडोसी देश भी शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक  अन्य देशों ने भी इस दवा की मांग भारत से की है जिन्हे आनेवाले दिनो मे सप्लाइ दी जायेगी. कोविड 19 के खिलाफ लडाइ मे इस दवा का इस्तेमाल दुनियाभर मे किया जा रहा है.

वही भारत मे टेस्ट की कमी को पूरा करने के लिये एक बडा और्डर चीन ने डिलिवर किया है. इस डिलिवरी मे 6.5 लाख टेस्ट कीट शामिल हैं. इसमे 5.5 लाख रैपिड एन्टीबौडी टेस्ट  कीट है और एक लाख आरएनए एक्सट्रैक्शन कीट है.

भारत मे टेस्ट कीट, एन-95 मास्क और पीपीइ की डिमांड को पूरा करने के लिये सरकार ने यूके, यूएस. मलेशिया, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी और जापान से भी कोटेशन लिया है.

Comments