दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसे देखते हुए दिल्ली सरकार हॉट स्पॉट की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी कर रही है.

राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन किसी न किसी नए इलाके से कोरोना से जुड़ी कोई न कोई ऐसी खबर आती है, जिसके कारण सरकार को वह पूरा इलाका हॉट स्पॉट घोषित कर सील करना पड़ता है. लगातार बढ़ती का रही इस संख्या से गुरुवार तक दिल्ली में 60 हॉट स्पॉट हो चुके हैं.

गौरतलब है कि सबसे पहले 8 अप्रैल को दिल्ली सरकार ने 20 स्थानों को हॉट स्पॉट एरिया घोषित किया था. ये वो स्थान थे जहां कोरोना के कई मामले सामने आए थे और वहां कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा था. उसके बाद से भी ऐसे इलाकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को सरकार ने 57 इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित किया था, जिसमें गुरुवार को तीन की बढ़ोतरी हुई और यह संख्या पहुंच गई है, 60.

गुरुवार को दिल्ली सरकार ने जिन तीन नए इलाकों को सील किया है, उनमें हौज रानी का एक इलाका शामिल हैं, वहीं इसके अलावा शाहीन बाग के अबुल फजल एनक्लेव के ए ब्लॉक के गली नम्बर 6 और शाहदरा के ईस्ट राम नगर के गली नम्बर 3,4 और 5 को भी हॉट स्पॉट घोषित कर सील किया गया है.

Comments