यह पुरस्कार उन्हें वर्ष 2019 के इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में विज्ञान एवं प्रोद्योगिक संचार में उत्कृष्ट प्रयास के लिए के लिए28 फ़रवरी 2020 दिया गया था |
नयी दिल्ली: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान एम्स के रूमेटोलॉजी विभागाध्यक्ष एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के फेलो रह चुकी डॉ. उमा कुमार ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित एवं पुरस्कार में मिले 2 लाख रुपये की रकम को प्रधानमंत्री फण्ड (PMCARES) में डोनेट किया है ।
अर्थराइटिस रोग के बारे में जनता को जागरूक करने एवं इसके सरल निदान एवं इलाज से जनता को बताने के लिए एवं इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में विज्ञान एवं प्रोद्योगिक संचार में उत्कृष्ट प्रयास के लिए राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है | यह पुरस्कार उन्हें वर्ष 2019 के इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में विज्ञान एवं प्रोद्योगिक संचार में उत्कृष्ट प्रयास के लिए के लिए28 फ़रवरी 2020 दिया गया था |
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि सरकार द्वारा मेरे कार्य को सराहा गया एवं २८ फ़रवरी २०२० , ‘राष्ट्र विज्ञान दिवस’ के अवसर पर मुझे महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा वर्ष २०१९ का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में विज्ञान एवं प्रोद्योगिक संचार में उत्कृष्ट प्रयास के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
उन्होंने कहा कि जो सम्मान मुझे दिया वह मुझे शिरोधार्य है , लेकिन धन-राशि की आज देश को ज़्यादा आवश्यकता है। आज जब हमारा देश कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है तब एक देशवासी होने के नाते हम सब का कर्त्तव्य हे कि हम अपने देश और देशवासियों के साथ खड़े हो | इसलिए राष्ट्र हित में स्वेच्छा से एक छोटी सी आहुति पुरस्कार की २ लाख रुपये की धनराशि मैं प्रधानमंत्री कोष में दे रही हूँ जहाँ आज के इस परिवेश में सही मायने में इस धनराशि का उचित उपयोग होगा ।
त्वदियम वस्तु गोविंद तुभ्यमेव समर्पये । सर्वप्रथम देश सर्वदा
Comments